नई दिल्ली: गुरु नानक देव की 550वीं (प्रकाशोत्सव) जयंती पर केंद्र की मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कैबिनेट ने ऐतिहासिक फैसले लेते हुए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण और विकास की मंजूरी दे दी है. यह कॉरिडोर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक बनाई जाएगी. इस कॉरिडोर से लोगों को करतारपुर साहिब जाने में मदद मिलेगी. साथ ही करतारपुर परियोजना आधुनिक सुविधाओं और केंद्र सरकार की फंडिंग के साथ लागू की जाएगी.
कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "गुरुनानक देवजी ने करतारपुर साहब में अपने जीवन के 18 साल बिताए. यह भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर अंदर पड़ोस की सीमा में है. यहां श्रद्धालु आते हैं. भारत की सीमा पर खड़े होकर दर्शन की सुविधा है. कैबिनेट ने फैसला किया है कि डेरा बाबा नानक जो गुरुदासपुर में है, वहां से लेकर इंटरनैशनल बॉर्डर तक एक करतारपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह वैसा ही होगा, जैसे कोई बहुत बड़ा धार्मिक स्थल होता है."
In landmark decision, the Cabinet approves building and development of Kartarpur corridor from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to International Border. Kartarpur corridor project with all modern amenities and facilities to be implemented with Central Government funding.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 22, 2018
The Kartarpur corridor will provide smooth and easy passage to pilgrims to visit Gurdwara Darbar Sahib throughout the year. Government of Pakistan will be urged to reciprocate and develop a corridor with suitable facilities in their territory.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 22, 2018
इसके अलावा पाकिस्तान सरकार से अपील की जाएगी वह अपने क्षेत्र के हिस्से में इसके लिए सुविधाएं बढ़ाएं. सरकार ने इसके अलावा ये भी फैसला किया है कि पंजाब के कपूरथला जिले में आने वाले सुल्तानपुर लोधी शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जाएगा. इस शहर को 'पिंड बाबे नानक दा' के नाम से जाना जाएगा.
Govt of India will develop a Kartarpur Corridor from Dera Baba Nanak in Gurdaspur, Punjab to the international border to facilitate pilgrims from India to visit the holy Gurudwara Darbaar Sahib Kartarpur on the banks of Rabi river in Pakistan where Guru Nanak Devji spend 18 years
— Arun Jaitley (@arunjaitley) November 22, 2018
पकिस्तान भी जल्द देगा अच्छी खबर
बता दें कि पाकिस्तान भी इस महीने के अंत से ही कॉरिडोर बनाना शुरू कर देगा. इमरान खान खुद इसकी शुरुआत करेंगे. हालांकि, इसकी तारीख तय नहीं हुई है. कॉरिडोर 2019 तक पूरा हो सकता है. पाकिस्तान सरकार की ओर से भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया गया है.
Pakistan has already conveyed to India it's decision to open Kartarpura Corridor for Baba Guru Nanak’s 550th birth anniversary. PM Imran Khan will do break ground at Kartarpura facilities on 28th November. We welcome the Sikh community to Pakistan for this auspicious occasion.
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) November 22, 2018
Indian Cabinet endorsement of Pakistan’s proposition on #KartarPurBorderOpening is victory of peace lobby in both countries, its a step towards right direction and we hope such steps ll encourage voice of reasons and tranquility on both sides of the border.
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 22, 2018
गौरतलब है कि करतापुर साहिब कॉरिडोर को लेकर काफी समय से मामला गरमाया है. सिख संगठन इसे लेकर कई बार केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगा चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे के बाद से मुद्दे पर सियासी गर्मा-गर्मी जारी थी. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे. वहां से लौटने के बाद सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष ने उन्हें बताया कि गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाक श्री करतारपुर साहिब मार्ग खोलने पर विचार कर रहा है.