Punjab Firing: पंजाब के गुरदासपुर में रविवार को पुरानी रंजिश में पानी के विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर फायरिंग हुई. घटना में चार लोगों की जान गई है. फायरिंग में दोनों पक्षों के दो-दो लोगों की जान गई है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना बीती रात बटाला के विथवान गांव में हुई. फायरिंग की में 8 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी का इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना को लेकर पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखकर साफ़ पता चल रहा है कि दोनों तरफ से पुरानी रंजिश में जमकर फायरिंग हुई है. क्योंकि वहां और खड़ी एक कार गोलियों से छलनी हो गई है. कर पर सिर्फ गोलियों के निशाना ही नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: Firing In Dharashiv: धाराशिव जिले में दिनदहाड़े गोलीबारी, रेत माफियाओं के दो गुटों के बीच विवाद के बाद हुई घटना
पंजाब में फायरिंग
4 Dead & Several injured in firing over water dispute in the village Vithwa of Gurdaspur. Around 60 rounds of bullets fired btw the two parties. pic.twitter.com/96IXFMRz5E
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 8, 2024
गुरदासपुर में घटित घटना को लेकर पंजाब में राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार को घेरा है.बीजेपी नेता ने कहा कि यह क्रूर घटना कानून और व्यवस्था बनाए रखने में आप सरकार की एक और विफलता को उजागर करती है.