Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. ये फिर से कश्मीर में 370 लागू करने की बात कर रहे हैं. इन्हें फिर से कश्मीर में आतंकवाद चाहिए. ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे. ये उन्हें गुलाब भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करता रहेगा.
''कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. इनका कहना है कि कुछ भी हो बातचीत तो करनी ही चाहिए. यह कांग्रेस वाले कांप रहे हैं, क्या ऐसे लोग देश चला सकते हैं?''
इंडिया गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं: PM मोदी
#WATCH गुरदासपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन वाले देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं, ये फिर से कश्मीर में 370 लागू करने की बात कर रहे हैं। इन्हें फिर से कश्मीर में आतंकवाद चाहिए, ये फिर से पाकिस्तान को दोस्ती के पैगाम भेजेंगे, उन्हें गुलाब… pic.twitter.com/CqIksHy8Nq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस जब पंजाब में सत्ता में थी, तो वह रिमोट से सरकार चलाना चाहती थी. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के शहजादे का आदेश मानने से इनकार कर दिया है. वे सेना के जांबाज थे. उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी. इसका परिणाम हुआ कि कांग्रेस के शाही परिवार ने उन्हें सत्ता से हटा दिया. दुर्भाग्य से आज पंजाब सरकार को दिल्ली के दरबारी चला रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अपने आप एक फैसला नहीं ले सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में जीत का दम भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा और NDA के पास विकसित भारत का स्पष्ट विज़न है. 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन का घोर साम्प्रदायवाद, घोर जातिवाद और घोर परिवारवाद है. ये लोग दिल्ली में दोस्ती का दिखावा करते हैं और यहां पंजाब में एक-दूसरे को गाली देते हैं.