देश में कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े बता रहे हैं कि मामलों में कमी नहीं आर रही है. लेकिन इस दौरान भी देशभर में कोरोना ( Corona) की जंग लड़ रहे योद्धाओं ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे हैं. इस दौरान कई योद्धावों की जान भी चली गई है और कई अब भी जंग लड़ रहे हैं. इन योद्धावों के लिए राज्य सरकारों ने मुआवजे का ऐलान भी किया है. इसी कड़ी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे आगे मोर्चा ले रहे कोरोना वॉरियर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि अगर किसी कोरोना योद्धा की ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मौत हो जाती है तो सरकार उसके परिजनों को 30 लाख का मुआवजा देगी. मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए COVID19 संक्रमण से मरने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं, नागरिक कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के लिए सरकार सदैव तत्पर है.
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस के आंकड़ो पर नजर डालें तो 29 अप्रैल को शाम 5 बजे से लेकर 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक 22 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ कर्नाटक में COVID19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 557 हो गई है, जिसमें 21 मौतें और 223 डिस्चार्ज शामिल हैं,वहीं इसमें एक नॉन-कोविड के कारण 1 की मौत हुई. इस बीच कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रशासन ने कहा है कि 7 मई 2020 तक जिले में CrPc की धारा 144 लागू रहेगी. जो लोगों को आवश्यक सेवाओं प्रदान कर रहे हैं उनकी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
गौरतलब हो कि कोरोना की जंग जितनी लंबी खींचती जा रही है,उतना ही कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ता जा रहा है. कोरोना योद्धाओं में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो परेशानियों का सामना करते हुए देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसमें कई डॉक्टर, पुलिस समेत कई लोग मौत की आगोश में समा गए हैं लेकिन उसके बाद भी निस्वार्थ भाव से योद्धा अब भी जंग लड़ रहे हैं.