Karnataka: महिला ने की पुलिस भवन से छलांग लगाने की कोशिश, पुलिस वालों ने बचाई जान

कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के मुदिगेरे शहर में पुलिस थाने की इमारत से छलांग लगाने का प्रयास करने वाली एक महिला की पुलिस ने जान बचायी. सूत्रों के मुताबिक, घटना मुदिगेरे थाने में हुई.

Karnataka Police (Photo Credit: IANS, Twitter)

चिकमगलुरु (कर्नाटक), 14 अप्रैल: कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के मुदिगेरे शहर में पुलिस थाने की इमारत से छलांग लगाने का प्रयास करने वाली एक महिला की पुलिस ने जान बचायी. सूत्रों के मुताबिक, घटना मुदिगेरे थाने में हुई. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. यह भी पढ़ें: Karnataka: छह बार के सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की

हले मुदिगेरे गांव की निवासी शिल्पा के खिलाफ 2022 में मुदिगेरे थाने में बहन से विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. उस पर थाने की महिला स्टाफ से मारपीट का भी आरोप है. अदालत ने उन्हें कार्यवाही में शामिल नहीं होने के लिए समन जारी किया, जिसके बाद उस समन को लेकर शिल्पा थाने आई और इमारत पर चढ़कर कूदकर जान देने की धमकी देने लगी.पुलिस कर्मचारियों ने उसका ध्यान हटाने में कामयाबी हासिल की और उसे पकड़ लिया और उसके प्रयास को विफल कर दिया. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.मामले में जांच चल रही है.

Share Now

\