Karnataka: अंतरधार्मिक विवाह को लेकर 2 लोगों की मौत के बाद तनाव

कर्नाटक के कोप्पला जिले में गुरुवार को एक अंतरधार्मिक विवाह के बाद हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

Child Marriage (Photo Credit : Pixabay)

कोप्पला, (कर्नाटक) 11 अगस्त : कर्नाटक के कोप्पला जिले में गुरुवार को एक अंतरधार्मिक विवाह के बाद हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतकों की पहचान हुलिहैदर गांव निवासी पशावली मोहम्मद साबा (27) और यंकप्पा शामप्पा तलवाड़ा (44) के रूप में हुई है. घायल युवक धर्मन्ना नागलिंगप्पा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना गंगावती शहर के पास कनकगिरी तालुक के हुलिहैदर गांव में हुई.

पुलिस के मुताबिक, मारे गए पशावली मोहम्मद साबा ने तलवर समुदाय की लड़की से शादी की थी. तलवर समुदाय के लोग इस बात से नाराज थे और गांव में स्थिति तनावपूर्ण थी. पुलिस का कहना है कि दूल्हे पशावली मोहम्मद साबा तलवार गली में फूल तोड़ने गए थे, तभी यंकप्पा ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : Jharkhand Shocker: प्रेम करने के जुर्म में पिता, मां और भाइयों ने छात्रा की हत्या कर लाश गड्ढे में गाड़ दी

इसके तुरंत बाद, सैकड़ों युवकों ने यंकप्पा के घर पर हमला किया और गांव में उसके साथ मारपीट की. घटना में गंभीर रूप से घायल यंकप्पा की अस्पताल में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसपी अरुणागशु गिरि स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.मामले में आगे की जांच जारी है.

Share Now

\