अयोध्या (Ayodhya) में पांच अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास समारोह होगा. जिसे लेकर देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं अयोध्या में तैयारियां अपने अंतिम रूप में हैं. पीएम मोदी खुद भूमि पूजन (Bhoomi Poojan) में पहुंचेंगे. 5 अगस्त बुधवार के दिन अयोध्या में यह कार्यक्रम होगा. वहीं अयोध्या भूमिपूजन को देखते हुए कर्नाटक की सरकार ने फैसला लिया है. राज्य की सरकार ने कोडागु डिस्ट्रिक (Kodagu District) में 144 (Section 144) लागू कर दी है. गई. जो 5 अगस्त की सुबह 12 बजे लेकर शाम रात 12 बजे तक लागू रहेगा. वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी में भी 144 लागू की गई है. जो शाम 3 बजे से 6 अगस्त शाम 6 बजे तक लागू रहेगी.
अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान सभी राज्यों की पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है. दरअसल खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि इस दिन आतंकी हमला भी हो सकता है. आतंकवादी संगठन इस फिराक में हैं. वहीं देश की शांति में कुछ अराजकतत्वों द्वारा खलल डाला जा सकता है. ऐसे में इसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसलिए सवेंदनशील जगहों पर पुलिस की गस्त और जवान तैनात रहेंगे.
ANI का ट्वीट:-
Section 144 has been imposed in Kodagu from 12 am of August 5 to 12 pm of the same day in the wake of Bhoomi Poojan in Ayodhya: Annies Kanmani Joy, Deputy Commissioner, Kodagu district #Karnataka
— ANI (@ANI) August 4, 2020
ANI का ट्वीट:-
#Karnataka: Section 144 imposed in Kalaburagi City in the wake of Bhumi Pujan in Ayodhya. Order will be in force from 4th August 3 pm to 6th August 6 am: Police Commissioner, Kalaburagi City
— ANI (@ANI) August 4, 2020
बता दें कि अयोध्या नगरी भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की शिला रखे जाने के साथ नए युग की शुरुआत करने को आतुर है तो वहीं बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील कर जनता से कहा है कि इस दिन दिया जलाकर एक दिपावली के रूप में मनाएं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के 'भूमिपूजन' की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी मंगलवार को की.