Nurshing Student Death: बेंगलुरु में सेकंड ईयर की नर्सिंग कॉलेज की छात्रा हॉस्टल में दुपट्टे से लटकी पाई गई, परिवार वालों ने मौत पर सवाल उठाए
(Photo Credits Twitter)

Nurshing Student Death: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक छात्रा का मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेंगलुरु नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली सेकंड ईयर की छात्रा की शनिवार शाम रहस्यय स्थित में कमरे के अंदर दुपट्टे से लटकी पाई गई. मृतिका पश्चिम बर्दवान के कांकसा के गोपालपुर गांव की रहने वाली हैं. उसकी दीया मंडल (19) के रूप में हुई. छात्रा की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं.

दीया की मां बोनानी रॉय मंडल के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे उनकी उनसे बात हुई थी. उनकी बेटी ऐसा कदम नहीं उठा सकती है. वह काफी साहसी थी. दिया की मां ने कहा कि उसने एक स्थानीय लड़के के बारे में सुना था जो उसे परेशान करता था. वह चाहती है जांच में सीएम ममता बनर्जी उसकी मदद करें. यह भी पढ़े: Kerala student Death Cases: कांग्रेस ने केरल में छात्र की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की

वहीं दीया के चाचा भोलानाथ रॉय ने बताया कि बच्ची की मौत के बाद उनके भाई रविवार दोपहर तक बेंगलुरु पहुंचे. मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में बच्ची की मौत को लेकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल शव के पोस्ट मार्टम के बाद बच्ची का शव उनके भाई देबाशीष मंडल को सौंप दिया गया. जो शव को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए. परिवार वालों के अनुसार कॉलेज की तरफ से उन्हें मदद नहीं किया जा रहा है.

वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया कि छात्रा की अपनी मां से शनिवार शाम फोन पर बात हुई. आधे घंटे के अंदर बेंगलुरु से दीया की एक दोस्त ने फोन किया और बताया कि दीया की मौत हो गयी है. परिवार को समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो गया. उसकी मां ने कहा कि दीया. दीया की मां ने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती.