Karnataka Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, बस को लॉरी ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत

कर्नाटक के कोलार में गुरुवार देर रात लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं. भीषण सड़क हादसा कोलार के पास नरसापुर में हुआ.

Road Accident (img: File photo)

बेंगलुरु, 12 जुलाई : कर्नाटक के कोलार में गुरुवार देर रात लॉरी ने यात्री बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हैं. भीषण सड़क हादसा कोलार के पास नरसापुर में हुआ. बस बेंगलुरु से तिरुपति की ओर जा रही थी. कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिससे हादसे की भयावहता को समझा जा सकता है.

यात्री बस के परखच्चे उड़ गए हैं और सड़क पर कागजात बिखरे हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक ओवरटेक करने की कोशिश में ये दुर्घटना हुई. हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यातायात प्रभावित हो गया था जिसे चालू कराया गया. साथ ही राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है. पुलिस की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है. यह भी पढ़ें : Nepal Bus Accident: नेपाल में भूस्खलन से 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें नदी में बही; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम प्रचंड ने दुख जताया

कर्नाटक में 24 घंटों के भीतर हुआ ये दूसरा बड़ा हादसा है. गुरुवार को ही मांड्या जिले के नागमंगला तालुक में श्रीरामनहल्ली गेट के पास एक कार और कैंटर वाहन के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी. कार होलालकेरे से मैसूरु जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.

Share Now

\