केपीएल फाइनल मे फिक्सिंग: सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को किया गिरफ्तार, लुकआउट नोटिस हुआ था जारी
कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) के फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग के मुख्य आरोपी को सेंट्रल क्राइम ब्रांच (Central Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने जिस बुकी को गिरफ्तार किया है वह के इंटरनेशनल सट्टेबाज है और उसका नाम सय्याम (Sayyam) है. जो हरियाणा का रहने वाला है, सय्याम को गिरफ्तार करने के लिए लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर मान रही है. कयास लगाया जा रहा है कि अब कई और दफन राज फिर खुल सकते हैं. फिक्सिंग का खेल की कहानी उस वक्त शुरू हुई जब पीएल का फाइनल मैच मैसुरु में खेला गया था.
कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) के फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग के मुख्य आरोपी को सेंट्रल क्राइम ब्रांच (Central Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने जिस बुकी को गिरफ्तार किया है वह एक इंटरनेशनल सट्टेबाज है और उसका नाम सय्याम (Sayyam) बताया जा रहा है. सय्याम हरियाणा का रहने वाला है, सय्याम के खिलाफ के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था. क्राइम ब्रांच की टीम इसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर मान रही है. कयास लगाया जा रहा है कि अब कई और दफन राज फिर खुल सकते हैं. फिक्सिंग के खेल की कहानी उस वक्त शुरू हुई जब फाइनल मैच मैसुरु में खेला गया था.
इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने सट्टेबाजी के आरोप में फंसे दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. एक विकेटकीपर बल्लेबाज सीएम गौतम और बाएं हाथ के स्पिनर अबरार काजी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को 13 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जहां दोनों से उनके ऊपर लगे आरोपों को लेकर पूछताछ की जा रही है.गौतम और उनके साथी काजी को भारीतय दंड संहिता की धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया गया था. इनपर लाखो रूपये लेने का आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें:- कर्नाटक के दो पूर्व क्रिकेटर सीएम गौतम और अबरार काजी स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार
इससे पहले केपीएल में सटोरियों और खिलाड़ियों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने के आरोप में निशांत शेखावत नामक खिलाड़ी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. केपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में अबतक कुल सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिसमें चार खिलाड़ी भी शामिल हैं. गिरफ्तार किये गए तीन अन्य व्यक्तियों में बेलागावी पैंथर्स के मालिक भी शामिल है. बेंगलुरू ब्लास्टर्स के गेंदबाजी कोच वीनू प्रसाद और बल्लेबाज विश्वनाथन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.