नई दिल्ली. कर्नाटक चुनाव के बाद जो नाटक शुरू हुआ वह अब अब तक थमा नहीं है. एक दूसरे को पटखनी देने के लिए बीजेपी और कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जहां बीजेपी दावा कर रही है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है तो दूजी तरफ कांग्रेस अपने खेमे को सेंध से बचा रही है. लेकिन परिणाम के बाद से नजर डालें तो कर्नाटक रोज नया नाटक देखने को मिल रहा है.
सूबे में सरकार के लिए बीजेपी को 112 विधायकों के समर्थन का आंकड़ा पार करना है. लेकिन बीजेपी को चुनाव में सिर्फ 104 सीटें मिली हैं. वैसे तो सरकार बनाने में बीजेपी सफल हो गई हो लेकिन अगले 15 दिनों में बहुमत साबित करना है. जिसके कारण कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए सेंधमारी शुरू हो गई है. तो वहीं दूसरी कांग्रेस-जेडीएस बचाव मुद्रा में सतर्क हो गए हैं. आपको बता दें कि दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को आखिरकार हैदराबाद ले जाने का फैसला किया है. जिसके चलते गुरुवार देर रात उन्हें वहां शिफ्ट कर दिया है.
#WATCH Congress MLAs changing buses on #Hyderabad Highway. The MLAs along with JD(S) MLAs will be staying in Hyderabad #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/eUk3dFd4yq
— ANI (@ANI) May 17, 2018
येदियुरप्पा का दावा पांच साल तक रहेगी बीजेपी की सरकार
वहीं येदियुरप्पा आठवीं बार शिकारीपुरा से चुनाव जीतने के बाद तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटो बाद ही उन्होंने कहा कि वह बहुमत हासिल करने और पांच वर्ष तक सत्ता में रहने को लेकर आश्वस्त हैं. येदियुरप्पा ने कहा, "मैं राज्य के लोगों खासकर किसानों और गरीबों के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे समर्थन दिया. लोग मेरे साथ हैं और मैं आश्वस्त हूं कि मुझे बहुमत हासिल होगा और अगले पांच वर्षो तक सत्ता में रहूंगा.
We have to take some caution. To stop horse-trading, they(MLAs) are moving together. All MLAs(JD(S) & Congress) are travelling in the bus, they are going to stay in the same place: HD Kumaraswamy, JD(S) on Congress & JD(S) MLAs being shifted from Bengaluru #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/4he06AGwAk
— ANI (@ANI) May 17, 2018
कुमारस्वामी ने बीजेपी पर किया हमला
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वे कांग्रेस और जेडीएस के सभी विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत साबित करने से पहले खरीद-फरोख्त से सुरक्षित रखेंगे. कुमारस्वामी ने यहां मीडिया को बताया, कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस अपने सभी विधायकों को बचाकर रखेंगी. कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस राज्य में अपने विधायकों को सुरक्षा देगी. उन्होंने कहा, "हमे उन्हें सुरक्षित रखना होगा और जेडीएस के सभी 37 विधायक मेरे साथ हैं. कुमारस्वामी ने कहा, "उन्होंने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है जबकि उन्होंने अभी तक सदन में अपना बहुमत साबित नहीं किया है.