बेंगलुरु: मेंगलुरु के चित्रदुर्ग में रहने वाले एक कपल ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से 17 अगस्त को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. कपल अपनी जान देने से पहले पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार और अपने कुछ दोस्तों को वीडियो भेजकर बताया कि पति-पत्नी दोनों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. जिसको लेकर वे डरे हुए हैं. इसलिए वे ख़ुदकुशी करने जा रहे हैं. कपल द्वारा भेजे गए वीडियो के बाद पुलिस के साथ ही उसके दोस्त जब तक घर पहुंचे तब तक दोनों ने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर चुके थे. खुदकुशी करने वाले कपल की पहचान रमेश सुवर्णा (Ramesh Suvarna) (45) और उनकी पत्नी गुना सुवर्णा (Guna Suvarna) के रूप में हुई हैं. चौकाने वाली बात है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार (N Shashi Kumar) के अनुसार घटना वाले दिन रमेश ने ख़ुदकुशी करने जा रहा है. सुबह करीब 6:45 एक वीडियो भेजा. जिस वीडियो में वह खुदकुशी करने जा रहा है. यह बात कहते हुए नजर आया. रमेश द्वारा वीडियो भेजे जाने के करीब 25 मिनट बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. लेकिन तब तक काफी लेट हो चुका था. पुलिस कमिश्नर कुमार के अनुसार कपल के पास कोई बच्चे नहीं थे. वे घर में अकेले रह रहे थे. कोरोना वायरस के डर से वे भयभीत थे. उन्हें आशंका थी कि पत्नी-पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित हैं. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: कोरोना वायरस से महिला एवं उसके दो बेटों की मौत, गम में बहू ने की आत्महत्या
पुलिस ने कपल के घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया हैं. पुलिस अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि वह सुसाइड नोट रमेश की पत्नी गुणा ने लिखा है. जिसमें उसने लिखा कि वे कोरोना और ब्लैक फंगस से डरे हुए हैं. जिसके चलते वे खुदकुशी करने जा रहे हैं. पदुबिद्री का रहने वाला रमेश की शादी गुणा से साल 2000 में हुई थी.