Karnataka: बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार

आरोपी की पहचान गडग के रहने वाले 19 वर्षीय शिवानंद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी को कोडंगल्लू के पास हुडको कॉलोनी में अपने आवास पर एक बीमार बुजुर्ग की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक), 1 अप्रैल: कर्नाटक पुलिस ने दक्षिण कन्नड़ जिले के मुदुबिदरे कस्बे में एक बुजुर्ग मरीज का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुरुष घरेलू नर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान गडग के रहने वाले 19 वर्षीय शिवानंद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी को कोडंगल्लू के पास हुडको कॉलोनी में अपने आवास पर एक बीमार बुजुर्ग की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था. यह भी पढ़ें: Jharkhand: घर में ‘बीफ’ मिलने के बाद भीड़ ने किया हमला, पुलिस ने आरोपी को बचाया, छह घायल

पीड़िता बार-बार बीमार पड़ी और डिप्रेशन में चली गई. परिवार के सदस्यों को संदेह हुआ और आरोपी पुरुष नर्स की जानकारी के बिना कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी नर्स ने बुजुर्ग मरीज को अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए मजबूर किया. फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि आरोपी मरीज की मांगों को मानने के लिए उसकी पिटाई कर रहा था. परिवार ने इस संबंध में मुदुबिदरे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share Now

\