कर्नाटक: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु भी कार्यक्रम आए नजर
कर्नाटक में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी ( फोटो क्रेडि- ANI)

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सभी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर कई लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे है, ताजा मामल कर्नाटक (Karnataka ) से सामने आया है. जहां पर खुद कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू (Health Minister B Sriramulu) लोगों की भीड़ में नजर आएं. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने चित्रदुर्ग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वहां पर लोगों की भीड़ देख के अंदाजा देखकर समझा जा सकता है कि यहां पर लॉकडाउन के नियमों की जमकर अनदेखी की गई.

बता दें कि अन्य राज्यों की भांति इस वक्त कोरोना वायरस से कर्नाटक की सरकार पर जंग लड़ रही है. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो 1 जून तक कर्नाटक में कोविड-19 के 187 ताजा मामले सामने आए और इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,408 हो गई और मृतकों की संख्या 52 पर पहुंच गई है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि संक्रमण के ताजा सामने आये मामलों में से उडुपी से 73, बेंगलुरु शहरी से 28, कलबुर्गी से 24, हसन से 16, मांड्या से 15, शिवमोगा से नौ, चिक्कबल्लापुरा से पांच, दक्षिण कन्नड़ से चार, बल्लारी से तीन, बिदर, बागलकोट और धारवाड़ से दो-दो और विजयपुरा, कोलर, हावेरी और रामनगर जिले से एक-एक मामला सामने आया है. ( भाषा इनपुट)