बेंगलुरु, 24 दिसंबर: कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने राज्य में लागू किए गए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को वापस ले लिया है. इससे पहले हाल में मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा (BS Yediyurappa) ने घोषणा करते हुए राज्य में एक जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू करने का ऐलान किया था. राज्य में नाइट कर्फ्यू को हटाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट किया गया है. राज्य सरकार द्वारा ट्वीट में बताया गया है कि नाइट कर्फ्यू का आदेश जो पूर्व में जारी किया गया था वो तकनीकी सलाहकार समिति के सुझाव पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद वापस ले लिया गया है.
इससे पहले बीते बुधवार को कर्नाटक सरकार ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण को काबू करने के लिए एहतियातन गुरुवार से एक जनवरी तक रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले दिन में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार रात से ही दो जनवरी तक कर्फ्यू लगाने व इसकी अवधि रात 10 बजे से सुबह छह बजे रखने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कर्नाटक सरकार ने लोक स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने के लिए योजना पेश की
रात्रि कर्फ्यू की तरीख और समय में बदलाव की पुष्टि करते हुए येदियुरप्पा ने ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे (दो जनवरी 2021 की सुबह पांच बजे तक) कर्फ्यू रहेगा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'क्रिसमस से पूर्व 24 दिसंबर की मध्य रात्रि होने वाली सामूहिक प्रार्थना बिना किसी बाधा की होगी.'
इस दौरान राज्य सरकार ने कहा कि, 'रात्रि कर्फ्यू के दौरान रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही पर सख्ती से पाबंदी होगी सिवाय आवश्यक गतिविधियों के. हालांकि, ट्रकों, सामान लदे वाहनों या किसी अन्य माल ढुलाई के वाहन पर कोई रोक नहीं होगे भले वे खाली हों.