Karnataka Government: कुछ दिन पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जीटी मॉल में एक बुजुर्ग को धोती पहनने की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया था. इस पर कर्नाटक विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राज्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कर्नाटक विधानसभा में भी चर्चा हुई और सभी दलों के नेताओं ने मॉल प्रबंधन के व्यवहार की निंदा की. सरकार ने किसान के अपमान को उसकी गरिमा और स्वाभिमान पर हमला बताया. यह भी पढ़ें: Nitin Nabin Attack On RJD: पुल गिरने और कानून व्यवस्था की बात करने पर नितिन नबीन ने राजद पर किया पलटवार
उन्होंने कहा कि हमने उस मॉल के खिलाफ कार्रवाई की. लेकिन राज्य और देश की संस्कृति की रक्षा के लिए हम राज्य के सभी मॉल के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे. धोती हमारी संस्कृति का हिस्सा है. जीटी मॉल को नोटिस जारी किया गया था और उसका टैक्स भी बकाया था. जीटी मॉल ने चेक के जरिए टैक्स की राशि भी चुका दी है. राज्य सरकार ने जीटी मॉल को सात दिन तक बंद रखने का आदेश दिया है. सरकार ने कहा, कपड़ों के आधार पर किसी को भी प्रवेश से रोकना कानून का उल्लंघन है.