Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी में फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर करता था ठगी
(Photo Credits Twitter)

बेलगावी, 31 जुलाई : कर्नाटक के बेलगावी में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सीबीआई अधिकारी बनकर बेरोजगार युवाओं से ठगी की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामला कर्नाटक में बेलगावी के मालमारुति पुलिस थाने का है. बेलगावी ऑटो नगर के एक शख्स ने फर्जी सीबीआई को लेकर मालमारुति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि आरोपी दयानंद सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हुक्केरी तालुक के इस्लामपुरा गांव के रहने वाले 34 वर्षीय दयानंद जिद्राले को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : यूपी में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सभी क्षेत्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश

पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था और बेरोजगार युवाओं से ठगी करता था. उसने अब तक वन विभाग और आबकारी विभाग समेत कई विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी की है. आरोपी ने बेलगावी जिले के निप्पनी रायबाग, कागवाड़, चिक्कोडी इलाके में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मालमारुति पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ठगी की गई रकम के बारे में भी पता लगी रही है.