
कर्नाटक के मंगलुरु में एक 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र के साथ मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि एक बॉयज पेइंग गेस्ट (PG) के मालिक और उसके चार साथियों ने छात्र को बुरी तरह पीटा और उसे गूगल पर दी गई 1-स्टार रेटिंग हटाने के लिए मजबूर किया. यह घटना 17 मार्च की रात कदरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई.
Karnataka: कर्नाटक में मंत्रियों पर हनी ट्रैप का जाल; मंत्री का दावा- 48 नेता हुए हुए शिकार.
पीड़ित छात्र विकास, जो कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला है, पिछले छह महीने से इस PG में रह रहा था. हाल ही में उसने वहां की खराब सुविधाओं से परेशान होकर दूसरी जगह शिफ्ट कर लिया. विकास ने गूगल पर PG को 1-स्टार रेटिंग दी थी और अपने रिव्यू में खराब सफाई, गंदे शौचालय और खाने में कीड़ों की शिकायत की थी.
PG मालिक ने दी धमकी, फिर की मारपीट
विकास के नकारात्मक रिव्यू के बाद PG मालिक संतोष ने उसे फोन कर रेटिंग हटाने के लिए धमकाया. जब विकास ने ऐसा करने से इनकार किया, तो संतोष अपने चार साथियों के साथ आया और उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उसे जबरन रिव्यू डिलीट करने पर मजबूर किया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
छात्र की शिकायत पर पुलिस ने PG मालिक संतोष और उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.