बेंगलुरु, 13 मई: पूर्व पीएम एच.डी. देवेगौड़ा का परिवार, उनके पोते और जद-एस के उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एच.ए. इकबाल हुसैन से चुनाव हार गए. हुसैन को 72,898 वोट और कुमारस्वामी को 61,692 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी गौतम गौड़ा को केवल 10,870 वोट ही मिल पाए. कुमारस्वामी की यह दूसरी हार है. यह भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023 Live Update: कांग्रेस में सीएम चेहरे पर सस्पेंस, कर्नाटक में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
उनकी मां अनीता कुमारस्वामी ने पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने मतदाताओं से अपनी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करने की अपील की थी. हार स्वीकार करते हुए उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वह जीत और हार को एक ही भाव से स्वीकार करेंगे. एच.डी. कुमारस्वामी ने भाजपा के सी.पी. योगेश्वर के खिलाफ चन्नापटना में जीत हासिल की.