कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, एक की मौत, तक 6 घायल, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

कर्नाटक (Karnataka) के कुमारेश्वर नगर (Kumareshwar Nagar) में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है. इस बिल्डिगं के गिरने के बाद आस-पास कुछ समय के लिए अफरा- तफरी फैल गई

निर्माणाधीन बिल्डिंग Site where an under-construction building collapsed (Photo Credits: ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के जिला धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर (Kumareshwar Nagar) में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है. इस बिल्डिगं के गिरने के बाद आस-पास कुछ समय के लिए अफरा- तफरी फैल गई, वहीं बिल्डिंग गिरने के बाद इसकी खबर प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके वारदात पर पहुंची हुई है और राहत बचाव कार्य शुरू है. वहीं इस घटना को लेकर फिलहाल  अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बिल्डिंग गिरी कैसे गिरी है.

आप इस वीडियो में देख सकते है कि हादसे के बाद किस तरफ से वहां पर अफरा- तफरी मची हुई है. वहीं इस घटना को लेकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलबे में बड़े पैमाने पर लोग दबे हैं

समाचार एजेंसी ANI से ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 1 की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. ANI के अनुसार अभी तक 40 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.

वहीं इस हादसे को लेकर कुमारस्वामी ने ट्वीट कर बताया कि धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्होंने बताया कि मौके पर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने का काम चीफ सेक्रेटरी को सौंपा गया है. साथ ही अतरिक्त बचाव दल को विशेष विमान से मौकास्थल पर भेजा जा रहा है.

बता दें कि इस घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है. घायलों को पास के अस्तपाल में भर्ती करवाय जा रहा है. ज्ञात हो कि कर्नाटक में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बंगलूरू के त्यागराज नगर क्षेत्र में गिर गई थी.

Share Now

\