DK Shivakumar Discharged From Hospital: कोरोना संक्रमित कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार हुए ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Photo Credit-ANI)

बेंगलुरु: कोरोना महामारी की चपेट में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) भी आ गए थे. उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे इलाज के लिए पिछले हफ्ते बेंगलुरु के सुगुन अस्पताल (Suguna Hospital)  में भर्ती हुए थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था. राहत की बात है कि उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अपस्ताल से आज उन्हें छुट्टी दे दी गई है. डी के शिवकुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते उन्होंने खुद ट्वीट आकर इसके बारे में जानकारी दी थी.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि “मुझे बुखार था और मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. मेरी तबियत ठीक है लेकिन एहतियातन मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं.  डॉक्टर मेरा ध्यान रख रहे हैं. आप सभी की शुभकामनाओं से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा. यह भी पढ़े: Harsh Sanghavi Corona Positive: सूरत से बीजेपी विधायक हर्ष संघवी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती

डी के शिवकुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी:

वहीं रविवार को कर्नाटक में  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं लेकिन वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.