कर्नाटक: कॉलेज ने नकल रोकने के लिए अपनाया अजीबोगरीब तरीका, बॉक्स पहनाकर छात्रों से दिलवाया एग्जाम

परीक्षा के दौरान नकल रोकने के कई उपाय अब तक आपने देखें या सुनेे होंगे. लेकिन कर्नाटक के एक प्राइवेट कॉलेज ने नकल रोकने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. यहां छात्रों को परीक्षा के दौरान कार्डबोर्ड के बॉक्स पहनाकर परीक्षा दिलवाया गया.

कर्नाटक: कॉलेज ने नकल रोकने के लिए अपनाया अजीबोगरीब तरीका, बॉक्स पहनाकर छात्रों से दिलवाया एग्जाम
बॉक्स पहनकर छात्रों ने दी परीक्षा (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु: परीक्षा के दौरान नकल रोकने के कई उपाय अब तक आपने देखें या सुनेे होंगे. लेकिन कर्नाटक के एक प्राइवेट कॉलेज ने नकल रोकने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. यहां छात्रों को परीक्षा के दौरान कार्डबोर्ड के बॉक्स पहनाकर परीक्षा दिलवाया गया. इस वाकये की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इसके पीछे कॉलेज का कहना है कि उनके इस तरीके से छात्र परीक्षा में नकल नहीं कर पा रहे है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक के हावेरी जिले में भगत प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में 16 अक्टूबर को एक परीक्षा के दौरान छात्रों को कथित तौर पर नकल करने से रोकने के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स पहनने के लिए कहा गया था.

बुधवार को कॉलेज प्रबंधन के एक सदस्य ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इन छात्रों की तस्वीरें पोस्ट कीं. जिसमें एक क्लास में बैठे छात्र सिर पर बॉक्स पहनकर पेपर लिखते दिख रहे है. इसके बाद ही मामलें ने तूल पकड़ा.

बताया जा रहा है कि कई छात्रों ने पिछले साल परीक्षा के दौरान कथित तौर पर नकल की. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी छात्र नकल करने से बाज नही आए. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने यह कदम उठाया.

उधर, राज्य सरकार ने कॉलेज को नोटिस जारी कर इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह की घटना दोहराई जाती है, तो कॉलेज का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.


संबंधित खबरें

Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, कहा- विराट कोहली के वीडियो ने बढ़ाई भीड़

Flat Fraud in Mumbai: शिवाजी नगर स्थित फ्लैट बेचने का वादा कर शख्स ने स्कूल क्लासमेट से ठगे 1.25 करोड़ रुपये, मामला दर्ज

KSCA Maharaja Trophy 2025 Full Squads: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिके देवदत्त पडिक्कल, सुमित द्रविड़ को नहीं मिला खरीदार, देखें सभी टीमों की पूरी स्क्वाड

Video: कर्नाटक के हासन में तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

\