Karnataka CM Post Row: कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस, राहुल गांधी से मिलेंगे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार

कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार पूरे देश को है. उमीद है कि गुरुवार को इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा.

Karnataka CM (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली: कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब का इंतजार पूरे देश को है. उमीद है कि गुरुवार को इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को नाम का ऐलान कर सकते हैं. कर्नाटक कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar)आज दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है. Karnataka: कर्नाटक भाजपा कर रही आत्मनिरीक्षण, हार को एक चुनौती के रूप में किया स्वीकार. 

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धारमैया सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. कहा जा रहा है कि उनका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान सीएम पद के दूसरे दावेदार डीके कुमार से मुलाकात कर उन्हें मनाएगा. डीके कुमार की नाराजगी दूर करने के लिए सिद्धारमैया सरकार में अहम मंत्रालय भी दिये जा सकते हैं.

सीएम को लेकर उलझी कांग्रेस

कर्नाटक में 13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया. कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी की.

अनुभवी नेता सिद्दारमैया और शिवकुमार राज्य के शीर्ष पद के लिए होड़ कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि सिद्दारमैया को बहुमत मिलने के बावजूद शिवकुमार झुकने को तैयार नहीं हैं. वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पार्टी को जीत दिलाई, इसलिए वह मुख्यमंत्री पद के हकदार हैं.

Share Now

\