नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को अपना पहला बजट पेश कर दिया. कुमारस्वामी की सरकार ने अपने पहले बजट में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की है. किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की. जिसके लिए सूबे की सरकार ने कर्जमाफी के लिए 34,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से राज्य में तकरीबन 25 किसानों को इसका फायदा मिलेगा.
जहां इस बजट में किसानों को राहत मिली तो वहीं कर्नाटक की जनता की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है. बजट पेश करते हुए सूबे की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान भी किया. सीएम कुमारस्वामी ने बजट में पेट्रोल पर टैक्स को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 32 प्रतिशत कर दिया है. वहीं डीजल पर 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 21 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है. जिसके कारण बजट लागू होते ही कर्नाटक में पेट्रोल के दामों में 1.14 रुपये प्रति लीटर तो डीजल पर 1.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा.
I propose to increase the rate of tax on petrol from the present 30% to 32% and diesel from 19% to 21%, so petrol price will be increased by Rs.1.14/ltr and diesel by Rs 1.12/ltr: Karnataka CM HD Kumaraswamy while presenting the budget pic.twitter.com/9VqBhtEkGU
— ANI (@ANI) July 5, 2018
पेट्रोल और डीजल की दाम में इजाफा होने से कुमारस्वामी के सरकार की जमकर किरकिरी हो सकती है. एक तरफ जहां केंद्र पर विपक्षी पार्टियां पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर हमला कर रही हैं. वहीं अब कांग्रेस के साथ मिलकर बनी उनकी ही सरकार ने ऐसा किया तो सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर उल्टा हमला कर सकती है.