Karnataka Board Exam 2021: कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा का बड़ा बयान, कहा- कोरोना नियंत्रण में नहीं रहा तब रद्द हो सकती है 10वीं की परीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा, जैसा कि मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि एसएसएलसी परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण साल की परीक्षाएं भी तभी संचालित की जाएंगी जब कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी.

कर्नाटक सरकार (Photo Credits: ANI)

बेलागवी/धारवाड़: कर्नाटक (Karnataka) के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार (S Suresh Kumar) की इस घोषणा के बाद कि राज्य बोर्ड की कक्षा 10 (SSLC) की परीक्षाएं जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी, के कुछ ही घंटे बाद ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने साफ कर दिया कि अगर जुलाई में कोरोना को लेकर हालात पूरी तरह नियंत्रण में नहीं रहे तो परीक्षा रद्द की जा सकती है. येदियुरप्पा महामारी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बेलगावी और धारवाड़ जिलों के एक दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एसएसएलसी परिक्षार्थियों और उनके माता-पिता को परीक्षा की तारीख की घोषणा से घबराने की जरूरत नहीं है. Karnataka Board Exam 2021: कर्नाटक बोर्ड की 2nd PUC परीक्षा रद्द, जुलाई में होंगे SSLC एग्जाम

मुख्यमंत्री ने कहा, जैसा कि मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि एसएसएलसी परीक्षा में बैठने वाले किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण साल की परीक्षाएं भी तभी संचालित की जाएंगी जब कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ जाएगी.

बेलगावी में समीक्षा बैठक के दौरान,मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड देखभाल अस्पताल के रूप में नामित किए गए बेलगावी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (BIMS) के मामलों की निगरानी के लिए एक प्रशासक नियुक्त करेगी.

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि अब से गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) से मरने वालों को राज्य सरकार कोविड की मौत मानेगी और उन्हें कोविड राहत पैकेज प्रदान करेंगी.

Share Now

\