Karnataka Bandh: कर्नाटक में 5 दिसंबर को कन्नड़ संगठनों ने बुलाया बंद, ऑटो-टैक्‍सी यूनियन भी शामिल, आम जनता की बढ़ेगी मुश्किलें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु: मराठा विकास निगम (Maratha Development Corporation) की स्थापना के विरोध में कन्नड़ संगठनों (Kannada organisations) ने शनिवार (5 दिसंबर) को कर्नाटक (Karnataka) बंद का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर कल राज्य की आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने इस बंद को गलत बताया है.

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा “किसी भी तरह के बंद की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह दूसरों लोगों की असुविधा का कारण बनता है. मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का वादा करता हूं.” कर्नाटक में जनवरी-फरवरी में कोविड-19 की दूसरी लहर की आशंका

मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के होटल मालिकों और ट्रैवल ऑपरेटरों ने कन्नड़ संगठनों के बंद में नहीं शामिल होने की बात कही है. उन्होंने अपना कारोबार बंद करने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि, अधिकांश परिवहन संघ ने बंद का समर्थन करने का फैसला किया है. जिसमें ऑटोरिक्शा और टैक्सी यूनियन भी शामिल हैं.

ब्रुहट बैंगलोर होटल्स एसोसिएशन (Bruhat Bangalore Hotels’ Association) के अध्यक्ष पीसी राव (PC Rao) ने बताया कि कोरोनो वायरस के प्रकोप से होटल और रेस्तरां को पहले से ही भारी नुकसान उठान पड़ रहा है. इसलिए राज्य में सभी होटल और रेस्तरां किसानों, मालिकों, श्रमिकों और ग्राहकों के हितों के लिए खुले रहेंगे.