कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा- स्लीप मोड में कांग्रेस

मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के कोप्पल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा में भरोसा करती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ परिवार के लिए काम करती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: Twitter/ANI)

कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरशोर से जारी है. जिससे जवाबी हमले काफी तेज हो गए है. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस के सामने अपने किले को बचाने की चुनौती है, तो बीजेपी के सामने अपने वनवास को खत्म कर वापसी करने की.

यही कारण है कि BJP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनाव प्रचार में उतारा है. मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के कोप्पल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा में भरोसा करती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ परिवार के लिए काम करती है.

मोदी ने कहा, मैं कर्नाटक के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सीएम सिद्धारमैया से पूछें कि सिंचाई के प्रोजेक्ट का क्या हुआ, जिसका उन्होंने वादा किया था? उस प्रोजेक्ट का पैसा कहां गया? कांग्रेस कर्नाटक में पूरे पांच साल तक स्लीप मोड में रही.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में  मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी कभी वर्क मोड में नहीं आते, वो हमेशा एयरप्लेन मोड और स्पीकर मोड में रहते हैं.

Share Now

\