बेंगलुरू. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में एक ओर राज्य के दो दिग्गजों सत्तारूढ़ कांग्रेस के सिद्धारमैया और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बी.एस. येदियुरप्पा के बीच मुख्यमंत्री पद की टक्कर है तो वहीं शिमोगा में भी बीजेपी और कांग्रेस के कद्दावर नेता के बीच जंग है. वहीं कर्नाटक में गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखरी दिन है. ऐसे में पार्टी के बड़े नेता पुरजोर कोशिश करेंगे की जनता का समर्थन उन्हें मिले. जहां एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा के साथ बदामी में पार्टी का प्रचार करेंगे. तो वहीं राहुल गांधी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा गुरुवार को बदामी में पार्टी का प्रचार कर जनता से वोट मांगेंगे. प्रचार के दौरान अमित शाह सुबह के 11.50 बजे बादामी में पार्टी का प्रचार करेंगे. उसके बाद 4 बजे बेंगलुरु में मीडिया से वार्तालाप करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी नमो एप के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी सरकार बचाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस चुनाव का सबसे बड़ा दाव खेलते हुए राज्य के 17% लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा देने की पेशकश कर दी. भले ही कुछ मठों ने इस कदम की खुलकर वकालत की हो लेकिन कर्नाटक चुनाव को जमीनी स्तर समझने वाले विश्लेषकों की मानें तो इसका सिद्धारमैया सरकार को कोई खासा फायदा नहीं होगा. इसके बावजूद अपने बेहतर एजेंडा की बदौलत सिद्धारमैया राज्य में अपनी पकड मजबूती से बनाए हुए है.
On the last day of campaigning for #KarnatakaElection2018 23 party leaders, including Union Ministers Nirmala Sitharaman, Ananth Kumar, Piyush Goyal & Dharmendra Pradhan, to hold mega road shows in different parts of Karnataka today. pic.twitter.com/iwCtCroGic
— ANI (@ANI) May 10, 2018
राहुल गांधी- सिद्धारमैया के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
लगातार आक्रामक अंदाज पर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी पार्टी के प्रचार में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. चुनाव प्रचार के आखरी दिन राहुल गांधी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राहुल गांधी इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि पार्टी को मजबूत जीत दिलाना है तो बीजेपी के हर हमले का सटीक जवाब उन्हें देना होगा. यही कारण है राहुल लगातार प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे हैं.
बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए राज्य में 56,696 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 4,96,82,357 (4.96 करोड़) मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नई सरकार का चुनाव करेंगे. नई सरकार के लिए 12 मई को एक चरण में चुनाव होगा और वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी.