कोरोना संकट (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देशभर से प्रवासी श्रमिकों का अपने गृह राज्यों में लौटने का सिलसिला जारी है. इस बीच कई हादसों की खबर भी सामने आ रही हैं. ताजा खबर कर्नाटक (Karnataka) से हैं. यहां केरल (Kerala) के तिरूर (Tirur) से जयपुर (Jaipur) राजस्थान जाने वाली 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन (Shramik Special Train) आज सुबह करीब 2 बजे पडिल, मंगलुरु में पटरी से उतर गई. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पटरी से उतरेइंजन को पटरी पर लाने के बाद ट्रेन को फिर से शुरू किया गया. पटरी के सुधार का काम जारी है.
मंगलवार को यहां एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. रेल के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. बिना किसी देरी के पटरी के मरम्मत के कार्य को शुरू किया गया. यह भी पढ़ें- बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी, हर दिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की मिली अनुमति.
मंगलुरू में पटरी से उतरी ट्रेन-
Karnataka: A 'shramik special' train on Tirur (Kerala) to Jaipur (Rajasthan) route derailed at Padil, Mangaluru at around 2 am today. No injuries reported. Train resumed its journey after the derailed engine was replaced, track restoration work underway. pic.twitter.com/BVPZYwraqi
— ANI (@ANI) May 19, 2020
बता दें कि लॉकडाउन के चलते देशभर में पैसेंजर ट्रेनें बंद हैं लेकिन मालगाड़ी, श्रमिक स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, लेकिन इस बीच देशभर से हादसों की खबर भी सामने आ रही है.