कर्नाटक में बाढ़ से बचने के लिए मकान की छत पर चढ़ा विशालकाय मगरमच्छ
छत पर मगरमच्छ ( फोटो क्रेडिट- ANI )

गुजरात में भारी बारिश के बाद वहां की सोसाइटी का एक वीडियों वायरल हुआ था. जिसमें पानी भरने के बाद मगरमच्छ सोसायटी में तैरता हुआ नजर आ रहे थे. एक वैसा ही डरा देने वाला वीडियो से सामने आया है. जिसके देखने बाद लोग घबरा रहे हैं. कर्नाटक इनदिनों भारी बारिश और उसके बाद आने वाली बाढ़ से जूझ रहा है. अब तक वहां पर भारी बारिश के कारण 40 लोग की मौत हो चुकी है और तकरीबन 14 लापता हैं,

दरअसल, कर्नाटक में भारी बारिश के बाद कई गांव-शहर जलमग्न हो गए हैं. इसी दौरान एक विशालकाय मगरमच्छ (crocodile) को बेलगाम ( Belgaum) जिले के रायबाग (Raybag) में एक मकान की छत पर जा बैठा है. जैसे वहां के लोगों की नगर इस मगरमच्छ पर पड़ी तो सभी इसे अपने कैमरे में कैद करने लगे. मकान की छत चारों तरफ से पानी से घिरी हुई है. वहीं आसपास के कई मकान में डूब चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- केरल में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या 72 के पार- 58 लोग अब भी लापता

 गौरतलब हो कि कर्नाटक में 17 जिलों के 80 तालुक बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य सरकार ने रविवार शाम मृतक आंकड़ा 40 और लापता लोगों की संख्या 14 बताई थी. रविवार शाम से कुल 5,81,702 फंसे लोगों को निकाला गया है.

वहीं 1168 राहत शिविरों में 3,27,354 लोगों ने पनाह ली है. 50,000 से अधिक जानवरों को भी बचाया गया है. राज्य को बाढ़ से करीब 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और राज्य सरकार ने केन्द्र से तुरंत 3,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है.