Karnataka: मेडिकल कॉलेज के फुली वैक्सीनेटेड 66 छात्र हुए कोविड पॉजिटिव, 2 हॉस्टल सील
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

एक तरफ देश में जहां कोरोना (COVID-19) की रफ्तार कम हो चुकी है वहीं इस बीच कई राज्यों से संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर सामने आ रही है. कर्नाटक (Karnataka) के एसडीएम मेडिकल कॉलेज (SDM Medical College) में कोरोना विस्फोट हुआ है. कॉलेज के 66 छात्र कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. Maharashtra: दिसंबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया यह बड़ा अपडेट.

कर्नाटक के एसडीएम कॉलेज में करीब 400 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं. इसमें से 300 छात्रों का कॉलेज के एक कार्यक्रम के बाद कोविड टेस्ट हुआ था. जिसके बाद 66 छात्र संक्रमित पाए गए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उपायुक्त के आदेश पर एहतियात के तौर पर कॉलेज के दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है.

100 और छात्रों का होना है COVID टेस्ट 

धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा कि संक्रमित छात्र जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है उन्हें उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. वे छात्रावास के अंदर ही इलाज कराएंगे. बाकी 100 छात्रों का COVID-19 टेस्ट किया जाएगा. इन लोगों का टेस्ट होने का बाद हो सकता है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ जाए.

नितेश पाटिल ने कहा, हमने दो छात्रावासों को सील कर दिया है. छात्रों को उपचार और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. किसी को भी छात्रावास से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.