Bengaluru: बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में BBMP मैदान में खेलने के दौरान बड़ा गेट बच्चे के सिर पर गिरा, मौत, पुलिस जांच में जुटी

Bengaluru Boy Died: कर्नाटक के बेंगलुरु में बीबीएमपी ग्राउंड का एक बड़ा गेट एक 11 वर्षीय लड़के के मैदान में खेलने के दौरान आ गिरा. जिससे बच्चे की मौत हो ग की मौत हो गई. बेंगलुरु सिटी नॉर्थ डिवीजन के डीसीपी सैदुलु अदावथ के अनुसार यह घटना रविवार शाम करीब 4 बजे घटित हुई.  बच्चा जब मल्लेश्वरम बीबीएमपी मैदान में खेलने गया था.  इस दौरान उसके सिर पर मैदान का बड़ा गेट गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

डीसीपी सैदुलु अदावथ ने वहीं आगे बताया कि मामले में मल्लेश्वरम पुलिस ने हादसे की सूचना के बाद उस स्थान का दौरा किया जहां घटना हुई थी. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़े: Delhi Rains: रोहिणी में बारिश के पानी से बने तालाब में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत (Watch Video)

 मैदान का गेट बच्चे के सिर पर गिरने से मौत:

मृतक पांचवीं कक्षा का छात्र:

मृतक बच्चा बीबीएमपी स्कूल का छात्र था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि  बच्चा अपनी साइकिल से खेल के मैदान में पहुंचा था. वह खेल के मैदान में प्रवेश करने के लिए गेट खोलने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक गेट गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. लोगों ने किसी तरह से गेट को उठाया और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इलाज के दूँ उसकी मौत हो गई.

हादसे को लेकर लोग गुस्से में:

हादसे के बाद इलाके के निवासियों ने आरोप लगाया है कि गेट की हालत खराब थी . जिसे चलते यह हादसा हुआ. उन्होंने शहर के नगर निकाय, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) द्वारा नियमित रखरखाव और निरीक्षण की कमी पर सवाल उठाया है.