Karnakata Apple iPhone Plant Violence: iPhone प्लांट में कमर्चारियों द्वारा की तोड़फोड़ से हुआ 440 करोड़ रुपये का नुकसान, हजारों आईफोन हुए चोरी

ताइवानी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने अनुमानित तौर पर हिंसा में 440 करोड़ रुपये का नुकसान होने की सूचना दी है. आईफोन बनाने की यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले में है जिसको ताइवान की विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन संचालित करती थी.

Apple iPhone (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु:  कर्नाटक के कोलार जिले में स्थित Apple iPhone बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुई तोड़फोड़ में 440 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ताइवानी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने अनुमानित तौर पर हिंसा में 440 करोड़ रुपये का नुकसान होने की सूचना दी है. आईफोन बनाने की यह फैक्ट्री कर्नाटक के कोलार जिले में है जिसको ताइवान की विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन (Wistron Corporation) संचालित करती थी. खबरों के मुताबिक कुछ कर्मचारियों ने वहां से आईफोन भी लूट लिए हैं. कथित तौर पर कई महीने से सैलरी नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने तोड़फोड़ की और जमकर बवाल मचाया.

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने कहा कि हिंसा के दौरान हजारों आईफोन चोरी हो गए. विस्ट्रॉन ने यह भी कहा कि कंपनी की असेंबली लाइन और अन्य उपकरण श्रमिकों द्वारा क्षतिग्रस्त हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग वाहनों को पलटते हुए, कार्यालय में कांच की खिड़कियों और चीजों को तोड़ते हुए दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मचारियों ने गाड़ियों, फर्नीचर, कंप्यूटर और लैपटॉप आदि को नुकसान पहुंचाया.

न्यूज एजंसी PTI के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी सैलरी न मिलने के चलते गुस्से में थे, जिस वजह से उन्होंने उत्पात मचाया. ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन (Wistron Corporation) के लिए काम करते हैं, जिसका हेडक्वार्टर ताइवान में है. आईफोन बनाने वाली यह फैक्ट्री कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है.

सरकार ने कहा है कि विस्ट्रॉन और कॉन्ट्रैक्ट मजदूरों के बीच विवाद तीन महीने से चल रहा है. कर्नाटक के श्रम मंत्री शिवराम हेब्बर ने कहा कि विस्ट्रॉन ने अपनी कोलार यूनिट के लिए 8,900 लोगों को काम पर रखने के लिए छह सहायक कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया था. राज्य के उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि यह हिंसा विस्ट्रॉन और कर्मचारियों ने बीच के गलतफहमी के कारण भड़की.

Share Now

\