लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की कथित विवादित टिप्पणी के बाद जहां कानपूर (Kanpur) समेत पूरे उत्तर प्रदेश में माहौल तनावपूर्ण हैं. वहीं कानपूर में एक शख्स ने इंसानियत का मिशाल पेश किया है. जिसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है. शख्स के इस इंसानियत से यह पैगाम जाता है कि दंगे फसाद से तो देश में नफरत पैदा किया जा सकता है. लेकिन इन्सानियत को नहीं तोडा जा सकता है. बल्कि लोग तनावपूर्ण माहौल के बीच एक दूसरे के काम भी आएगा.
दरअसल कन्नौज के रहने वाले सेना के जवान अदनान की मां शाहना बेगम को खून की जरूरत हुई, तो अभिमन्यु गुप्ता उन्हें खून देने के लिए अस्पताल पहुंच गए. जहां पर अभिमन्यु ने खून दिया. अभिमन्यु गुप्ता प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत हारेगी और एकता जीतेगी, कोई कितनी भी हिंसा फैला ले. उन्होंने बताया कि कन्नौज निवासी अदनान की मां शाहना बेगम की डायलिसिस शनिवार को होनी थी. वो उर्सला अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन अचानक खून की जरूरत हुई, तो उनके परिजनों ने उन्हें फोन किया और पूरी बात बताई. इसके बाद वो अस्पताल पहुंचे और खून दिया. यह भी पढ़े: MP: हिंसा की आग के बीच भाई चारे की मिसाल, हनुमान जयंती के जुलूस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल
शाहना बेगम ने बताया कि उनका बेटा सेना में जवान है और इस समय श्रीनगर में तैनात है. उन्हें खून की जरूरtopic/haryana-assembly-elections-2019/" title="हरियाणा विधानसभा चुनाव">हरियाणा विधानसभा चुनाव