VIDEO: मोहर्रम जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस

कानपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने 40 अज्ञात और एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया पर नारेबाजी की घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई. वीडियो को उकसाने वाला और माहौल बिगाड़ने वाला बताया जा रहा था. ऐसे में जब यह वीडियो पुलिस के नोटिस में आया तो FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.

वायरल वीडियो कानपुर के रौतपुर इलाके का है, जहां मोहर्रम जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए गए थे. वह भी पुलिस की मौजूदगी में. भीड़ में लोग 'गुस्ताख-ए-रसूल की एक सज़ा, सर तन दे जुदा-सर तन से जुदा' कह रहे थे. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जहां से यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ैल गया.

फ़िलहाल, एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र ने जांच का ज़िम्मा डीसीपी साउथ को सौंप दिया है. रौतपुर थाने में नारेबाजी को लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है. 40 अज्ञात और एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बुधवार को कुछ सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मोहर्रम जुलूस में शामिल कई लोग विवादित नारे लगाते हुए चल रहे थे. वीडियो में लोग 'सर तन से जुदा' के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. कानपुर के कैलाशपुर सर्किल के डीसीपी विजय धुल ने बताया कि इस वीडियो क्लिप की जांच करने के बाद, जुलूस के मुख्य आयोजक और अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.