Kanpur Shocker: बम फटने से गाय के जबड़े के उड़े चीथड़े, पुलिस ने शुरू की जांच;  CCTV खंगालने में जुटा प्रशासन
बम फटने से गाय के जबड़े के उड़े चीथड़े (Photo: Social Media)

कानपुर से एक बेहद ही शर्मनाक और दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां काकादेव के नवीन नगर में एक गाय के जबड़े में बम फट गया. इससे गाये के जबड़े के चीथड़े उड़ गए. गुरुवार देर शाम जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों तक यह बात पहुंची इसके बाद गाय को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया. UP के होटल के कमरे में लटका मिला शख्स, सुसाइड नोट में लिखा 'परिवार को शव मत देना' 

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कूड़े के ढेर के पास एक गाय खड़ी दिख रही है. गाय को देखकर मामले को गंभीरता को समझा जा सकता है. अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं उसी ढेर से पटाखा तो गाय ने नहीं खाया.

बम फटने से गाय के जबड़े का अधिकांश हिस्सा उड़ चुका है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर यूजर्स अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं और मामले में कड़ी जांच की मांग कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक एक गाय कूड़े घर के पास घायल अवस्था में पाई गई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच से पता चला है कि बम फटने से गाय घायल हुई है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.