नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में हालात बेहाल हैं. खबर के अनुसार सूबे में अबतक हिंसक प्रदर्शनों के बीच 15 लोगों की मौत हो चुकी है. ANI न्यूज एजेंसी की ताजा खबर के अनुसार कानपुर (Kanpur) के यतीम खाना थाना क्षेत्र (Yateem Khana Police Station area) में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है. पथराव के पश्चात् पुलिस ने भी जवाबी कारवाई में आंसू गैस के गोले छोड़ें हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने यतीमखाना पुलिस चौकी में आग लगा दी हैं.
बता दें कि अधिकारियों के अनुसार मेरठ जिले में चार लोगों के मृत्यु की खबर सामने आई है, वहीं कानपुर और बिजनौर में दो-दो और वाराणसी में एक आठ साल के बच्चे की मौत की खबर सामने आई है. संभल और फिरोजाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे मनचले की महिला कांस्टेबल सरेआम कुटा, 33 सेकेंड में जड़े 22 जूते
गौरतलब है कि CAA के विरोध में बीते शुक्रवार को शहर में कई जगह प्रदर्शन हुये थे. इस दौरान तोडफ़ोड़, आगजनी और फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे. वहीं दो सीओ, दो दारोगा समेत सात पुलिस कर्मी घायल हुए थे.
Kanpur: Protesters pelt stone at police, and police fire tear gas shells during protest against #CitizenshipAmendmentAct in Yateem Khana Police Station area. pic.twitter.com/QqYCKecKKs
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2019
घायलों को LLR अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष समेत पचास से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने देर रात उपद्रवियों की तलाश में दबिश भी दी थी. हालात पर काबू करने के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.