कानपुर: दो बाइक सवार ने मुस्लिम युवक के जय श्री राम न बोलने पर पीटा, आरोपियों की तलाश जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: PTI)

लोगों को पकड़कर जबरदस्ती उनसे जय श्री राम बुलवाने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पुलिस के कड़े रूख के बाद भी ऐसे मामले आए दिन सुनाई देते रहते हैं. कानपुर में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. पीड़ित ताज मोहम्मद बर्रा-6 स्थित हरी मस्जिद स्थित मदरसे से घर वापस आ रहे थे इसी दौरान बर्रा-2 के नजदीक उन्होंने मोटरसाइकल पर जा रहे कुछ युवकों को बाइक से ओवरटेक करने की कोशिश की इस बात से भड़के दो बाइक सवार लोगों ने ताज मोहम्मद को रोक लिया और उससे झगड़ने लगे. दोनों आरोपियों ने पीड़ित की टोपी भी उतार ली और उससे जय श्री बोलने के जबरदस्ती करने लगे. पीड़ित ने जब ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई की. इस घटना के बाद पीड़ित ने बर्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों मी तलाश में जुटी है. पुलिस आरोपियों को ढूंढने के लिए रास्ते पर मौजूद सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें: बंगाल में 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर मदरसा शिक्षक को चलती ट्रेन से धक्का दिया

बता दें कि इसे पहले ऐसे कई मामले घट चुके हैं, 18 जून को एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया. झारखंड के एक 24 वर्षीय व्यक्ति शम्स तबरेज़ को मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक भीड़ ने पकड़ लिया और घंटों उसकी पिटाई की. ज्यादा चोट लगने की वजह से दूसरे दिन तबरेज की मौत हो गई. ऐसा एक और मामला महाराष्ट्र में भी सामने आया. एक मुस्लिम कैब चालक को कथित रूप से पीटने और उससे जबरदस्ती 'जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.