Kanpur Encounter: यूपी पुलिस ने उन्नाव टोल प्लाजा पर विकास दुबे के फोटो च‍िपकाए, हिस्‍ट्री-शीटर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

यूपी पुलिस ने कानपुर एनकाउंटर में मुख्य आरोपी विकास दुबे के फोटो सार्वजनिक स्थानों पर लगाए हैं, ताकि अपराधी तक जल्दी पहुंचा जा सके. पुलिस ने हिस्‍ट्री-शीटर विकास दुबे के फोटो उन्‍नाव टोल प्‍लाजा पर चिपकाए हैं.

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Photo Credits: ANI)

उन्नाव: कानपुर (Kanpur) में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) का अभी तक कहीं अता-पता नहीं चल रहा है. इस बीच यूपी पुलिस ने कानपुर एनकाउंटर में मुख्य आरोपी विकास दुबे के फोटो सार्वजनिक स्थानों पर लगाए हैं, ताकि अपराधी तक जल्दी पहुंचा जा सके. एक ANI अपडेट के अनुसार, पुलिस इस कुख्‍यात अपराधी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस ने कानपुर एनकाउंटर के मुख्‍य आरोपी व हिस्‍ट्री-शीटर विकास दुबे के फोटो उन्‍नाव टोल प्‍लाजा पर चिपकाए हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का अनुमान है कि विकास दुबे उत्तर प्रदेश से बाहर चला गया होगा. हालांकि यूपी की सीमाओं को सील कर दिया गया है. नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. विकास की लास्ट लोकेशन पुलिस ने औरैया में ट्रेस की थी. पुलिस अधिकारी को संदेह है कि वो यूपी की सीमाओं को सील करने से पहले ही यूपी छोड़ चुका था. यह भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर: गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार BSP नेता सीतापुर में गिरफ्तार. 

यूपी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी-

इस बीच रविवार को बीएसपी के नेता अनुपम दुबे को 12 अन्य लोगों के साथ सीतापुर में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए. रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपम दुबे विकास दुबे का रिश्तेदार हैं, जिसने शुक्रवार को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी और उनकी गिरफ्तारी इसी मामले के संबंध में हुई है.

वहीं रविवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर को ढहा दिया. पुलिस ने बताया, "सूचना मिली थी कि विकास दुबे ने अपने घर में बने बंकर और दीवारों के अंदर बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद जमा कर रखे हैं." हथियारों की तलाश के दौरान जब दीवारें तोड़ी गई तो छत भी ढह गई. इस कार्रवाई के दौरान घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए.

Share Now

\