Kanpur Encounter Case: हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे के साथी अमर दुबे को यूपी STF ने हमीरपुर में मार गिराया

अमर दुबे को कानपुर शूटआउट में सह आरोपी था. यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हमीरपुर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. वहीं विकास दुबे पिछले गुरुवार को हुई घटना के बाद से फरार है.

कानपुर एनकाउंटर (Photo Credit: ANI)

कानपुर: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल टास्क फोर्स ने हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) के मामले में उसके साथी अमर दुबे (Amar Dubey) को एनकाउंटर में मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अमर दुबे भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे ढेर कर दिया. कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों को मारने में अमर दुबे का भी हाथ था. पुलिस ने उसे हमीरपुर में मार गिराया.

अमर दुबे कानपुर शूटआउट में सह आरोपी था. यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हमीरपुर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. वहीं विकास दुबे पिछले गुरुवार को हुई घटना के बाद से फरार है. उत्तर प्रदेश की कई पुलिस टीमों को अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. यह भी पढ़ें:- कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे की तलाश में बॉर्डर सील, लावारिस वाहनों से जुटाए जा रहे सुराग. 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को पुलिस लाइन से 10 कॉन्स्टेबल को चौबेपुर पुलिस स्टेशन (Chaubepur Police Station) में ट्रांसफर कर दिया है. इससे पहले गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) द्वारा तीन जून को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद चौबेपुर एसएचओ विनय तिवारी (Vinay Tiwari) समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था.

यूपी पुलिस ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, मध्य प्रदेश पुलिस ने फरार गैंगस्टर विकास दुबे के शिकार में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है.

Share Now

\