UP पुलिस के खौफ से छेड़छाड़ के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में अकेली लड़की के साथ की थी मारपीट
गुरूवार को आरोपी युवक ने पुलिस की कार्रवाई के डर से गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव को फंदे से लटकता देख पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
11 फरवरी: कन्नौज (Kannauj) के ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस की कार्रवाई के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. युवक पर आरोप था कि उसने एक युवती के साथ छेड़छाड़ (Molestation) और मारपीट की थी. किसी तरह से युवक के चंगुल से छूटने पर युवती अपने घर से बाहर भाग गई. Telangana: काला जादू करने के शक में महिला की हत्या
पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. गुरूवार को आरोपी युवक ने पुलिस की कार्रवाई के डर से गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव को फंदे से लटकता देख पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती घर पर अकेली थी. युवती को अकेला पाकर अवधेश बाल्मीकि 28 घर में उसके घर में घुस गया और युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़िता के विरोध करने पर युवक ने उसे पीट कर घायल कर दिया. युवक के चंगुल से छूटने पर युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
राजस्थान में रेप के दोषी को मौत की सजा
राजस्थान की एक पोक्सो अदालत ने चार साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में एक दोषी को मौत की सजा सुनाई है. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने आरोपी सुरेश कुमार बलाई को मौत की सजा के अलावा 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया और फिर सजा से बचने के लिए उसे तालाब में डुबो दिया था.