Kanjhawala Death Case: हादसे के वक्त स्कूटी पर थी एक और लड़की, डर के मारे मौके से भाग गई थी
दिल्ली पुलिस ने कहा, जब हमने मृतक के रास्ते का पता लगाया, तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी. वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया.
नई दिल्ली: सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला (Kanjhawala Death Case) में हुई घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस डरावनी घटना से हर कोई हैरान है. 12 किमी तक कार से घिसटती 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस अब आरोपियों के बयान और मिले सबूतों को मिला रही है जिसके बाद जांच में ये साफ हो पाएगा कि आरोपी सच बोल रहे हैं या फिर कहानी कुछ और है. इस बीच मामले में नया मोड़ आया है. नया खुलासा जो इस केस में हुआ है वह यह है कि उस दिन अंजलि के साथ स्कूटी पर एक और लड़की थी. कंझावला मामले पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी, महिला अधिकारी को सौंपी कमान.
दिल्ली पुलिस ने कहा, जब हमने मृतक के रास्ते का पता लगाया, तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी. हादसे के वक्त उसके साथ एक लड़की थी. वह घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया.
बड़ी जानकारी आई सामने
मृतक लड़की का हुआ पोस्टमार्टम
दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना की पीड़िता के शव का फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया. बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटते हुई ले गई. रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा कि पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का पैर कार के एक चक्के में फंस गया था और वह दिल्ली के सुल्तानपुरी में रविवार को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटती चली गई थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर युवती का निर्वस्त्र शव और उसके पैर टूटे हुए दिख रहे हैं. फुटेज में यह भी दावा किया गया कि पीड़िता से बलात्कार किया गया और उसे मार दिया गया, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी.
आरोपियों ने घटना से कुछ घंटे पहले ही उधार ली थी कार
इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी. FIR के अनुसार, दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने अपने मित्र आशुतोष से कार ली और दुर्घटना के बाद कार वापस उसके घर पर खड़ी कर दी. दोनों ने आशुतोष को बताया कि उन्होंने शराब पी थी और कृष्ण विहार इलाके में कार की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी. FIR के अनुसार, बाद में वे कंझावला की ओर भाग गए.
आशुतोष ने बताया कि उनके दोस्त दीपक और अमित शनिवार शाम करीब सात बजे उससे कार लेकर गए थे और बाद में दुर्घटनाग्रस्त हालत में रविवार सुबह करीब पांच बजे कार खड़ी कर गए. पुलिस के आने पर आशुतोष ने दीपक और अमित को फोन किया. आरोपी दीपक ने एसआई को बताया कि वह कार चला रहा था और अन्य आरोपी मनोज मित्तल उसके आगे की सीट पर बैठा था, जबकि मिथुन, कृष्ण और अमित पीछे की सीट पर थे.