2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरफ से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं. शनिवार को बॉलीवुडकी ‘क्वीन’ कही जानेवाली कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश की डेमोक्रेसी के सबसे सही नेता हैं. वो सबसे योग्य उम्मेदवार हैं और इसलिए उन्हें आनेवाले 2019 के चुनाव को भी जीतना होगा.
एएनआई की खबर के मुताबिक, कंगना ने कहा, “आज नरेंद्र मोदी इस पद पर अपने माता-पिता नहीं बल्कि अपनी मेहनत और लगन की वजह से हैं. उन्होंने वहां पहुंचने के लिए काफी कोशिशें की हैं. अगले 5 साल भी उन्हें ही राज करना चाहिए क्योंकि महज 5 साल इस देश को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए काफी नहीं है.”
National Award-winning actress Kangana Ranaut hailed Prime Minister Narendra Modi and said he deserves to come in power again in the upcoming 2019 Lok Sabha elections as he is the "rightful leader of the democracy"
Read @ANI story | https://t.co/CrPperOUHR pic.twitter.com/TUIlpXQxED
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2018
ये बात तो आप सभी जानते हैं कि कंगना को अपने काम के साथ ही अपने देश से काफी लगाव है. यहां तक उन्होंने निर्णय लिया है कि हर तरह से अपने देश की सेवा भी करेंगी. जी मीडिया से हुई बातचीत में कंगना ने इस बात की तरफ इशारा भी किया था कि समय आने पर वो पॉलिटिक्स भी जॉइन कर सकती हैं.
गौरतलब है कि एक बार जब मीडिया ने कंगना से सवाल किया कि उन्हें उनके पार्टनर में क्या गुण चाहिए? तो उन्होंने कहा था कि अगर उनका पार्टनर उनके देश से प्रेम नहीं करेगा तो वो उनसे ब्रेकअप भी कर लेंगी.