कर्नाटक में डीके शिवकुमार बनवा रहे हैं जीसस क्राइस्ट की 114 फीट ऊंची मूर्ति, BJP-RSS ने किया विरोध

कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) जीसस क्राइस्ट की प्रतिमा (Jesus Christ Statue) की 114 फीट ऊंची प्रतिमा बनवा रहे हैं. जिसे लेकर सियासी बवाल मचने लगा है. कनकपुरा शहर (Kanakapura) में बनने जा रही जीसस क्राइस्ट की प्रतिमा को लेकर बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) मैदान में उतर आई है. इसके साथ ही विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने इसे कनकपुरा चलो प्रदर्शन का नाम दिया. वहीं विरोध तेज हो गया है जिसके कारण शहर में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिसबल को तैनात कर दिया है. वहीं इस मामले पर बढ़ते विवाद के कारण डीके शिवकुमार ने कहा कि यह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मनाया जा रहा है. एक विधायक होने के नाते मैं उनकी मदद कर रहा हूं.

विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) जीसस क्राइस्ट की प्रतिमा (Jesus Christ Statue) की 114 फीट ऊंची प्रतिमा बनवा रहे हैं. जिसे लेकर सियासी बवाल मचने लगा है. कनकपुरा शहर (Kanakapura) में बनने जा रही जीसस क्राइस्ट की प्रतिमा को लेकर बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) मैदान में उतर आई है. इसके साथ ही विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने इसे कनकपुरा चलो प्रदर्शन का नाम दिया. वहीं विरोध तेज हो गया है जिसके कारण शहर में किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिसबल को तैनात कर दिया है. वहीं इस मामले पर बढ़ते विवाद के कारण डीके शिवकुमार ने कहा कि यह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मनाया जा रहा है. एक विधायक होने के नाते मैं उनकी मदद कर रहा हूं.

बता दें कि इस प्रतिमा को जिस गांव में बनाई जा रही है उसका नाम हारोबेले है. इस इलाके में इसाई समुदाय लोगों की तादात अधिक है. क्रिसमस के दिन इस प्रतिमा के निर्माण के लिए जमीन के कागजात दिए गए हैं. इस प्रतिमा को काले ग्रेनाईट से बनाया जा रहा है. इसके साथ इस मूर्ति के भीतर 13 फीट लंबी सीढियां बनी होंगी. डीके शिवकुमार ने जनता से अपील की है कि इस दौरान किसी बह्कावें में न आए और शांति कायम रखें.

गौरतलब हो कि ब्राजील के रियो जी जेनेरियो में क्राइस्ट द रीडीमर की 98 फीट ऊंची प्रतिमा है. वहीं कनकपुरा के कपावीबेट्टा में जो प्रतिमा बनाई जा रही है वो 114 फीट के यीशु मसीह की प्रतिमा होगी. जीसस क्राइस्ट की इस प्रतिमा के लिए जमीन दी गई है और सबकुछ कानूनी तौर पर किया गया है.

Share Now

\