कमलेश तिवारी हत्याकांड: बेटे को मिलेगा लाइसेंसी हथियार, योगी सरकार घर देने के साथ करेगी आर्थिक मदद

कमलेश तिवारी के बड़े बेटे के लिए यूपी प्रशासन सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही सुरक्षा के लिए एक लाइसेंसी हथियार भी दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार लखनऊ में इनके लिए घर की व्यवस्था करेगी. इन्हें सरकारी योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा.

कमलेश तिवारी हत्याकांड (Photo Credits: IANS/Twitter)

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Murder Case) का यूपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. यूपी पुलिस के मुताबिक हत्या की साजिश सूरत में रची गई. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि इस मर्डर केस में मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और खुर्शीद अहमद पठान को हिरासत में लिया गया है. तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. ओपी सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश के पीछे मुख्य वजह कमलेश तिवारी का 2015 का भड़काऊ भाषण था. वह मिठाई का डिब्बा आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित हुआ. गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि हिरासत में लिए तीनों आरोपियों ने इस कत्ल में अपनी भागीदारी कबूल कर ली है. इस मर्डर केस में मोहसिन शेख, फैजान और रशीद पठान नाम के शख्स को हिरासत में लिया है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग कर रहा कमलेश तिवारी का परिवार अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गया है. कमलेश तिवारी का परिवार रविवार शाम को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश सरकार कमलेश तिवारी के परिवार को आर्थिक मदद करेगी. इसके साथ ही अगले 48 घंटे के अंदर पूरे परिवार के लिए सुरक्षा बहाल की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा 24 घंटे में सुलझा मर्डर केस, मौलाना मोहसिन शेख सहित 3 हिरासत में.

कमलेश तिवारी के बड़े बेटे को मिलेगा लाइसेंसी हथियार-

कमलेश तिवारी के बड़े बेटे के लिए यूपी प्रशासन सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही सुरक्षा के लिए एक लाइसेंसी हथियार भी दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार लखनऊ में इनके लिए घर की व्यवस्था करेगी. इन्हें सरकारी योजना के तहत आवास मुहैया कराया जाएगा.

यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि रशीद अहमद पठान ने पूरे मर्डर केस का प्लान बनाया और मौलाना मोहसिन शेख ने इस प्लान पर काम किया. फैजान मिठाई के दुकान से खरीददारी में शामिल था. इन तीनों को गुजरात ATS ने शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया है. न्यूज एजेंसी ANI ने ATS की कार्रवाई का CCTV वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कुछ अधिकारी आरोपियों को एक घर से लेकर जाते हुए दिख रहे हैं.

ओपी सिंह ने बताया रशीद अहमद पठान को कम्प्यूटर का भी ज्ञान है, लेकिन ये पेशे से दर्जी का काम करता है. हिरासत में लिए गए दूसरे शख्स मौलाना मोहसिन शेख की उम्र 24 साल है और ये शख्स एक साड़ी की दुकान में काम करता है. तीसरे शख्स का नाम फैजान है और उसकी उम्र 21 साल है. ये जूते की शॉप में नौकरी करता है.

Share Now

\