Kal Ka Mausam, 22 May 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान तक कैसा रहेगा मौसम; इन राज्यों में होगी बारिश
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 22 May 2025: देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. कहीं सूरज आग उगल रहा है, तो कहीं अचानक तेज हवाएं और बारिश ने लोगों को चौंका दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने 22 मई 2025 के लिए एक नया अलर्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात, और उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों तक अलग-अलग मौसम का मिजाज देखने को मिलेगा. देशभर में मौसम का मिजाज इस समय बेहद अस्थिर है. जहां कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी लोगों की हालत खराब कर रही है, वहीं कुछ जगहों पर तेज बारिश और आंधी का खतरा बना हुआ है. आइए जानते हैं कल आपके इलाके का मौसम कैसा रहेगा.

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 48 डिग्री तक पहुंचेगा पारा.

दिल्ली-एनसीआर में राहत की फुहारें

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन में तेज धूप परेशान कर सकती है, लेकिन शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और धूल भरी हवाएं (40-50 किमी/घंटा) राहत दे सकती हैं. अधिकतम तापमान: 38-40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि, उमस की वजह से लोगों को बेचैनी महसूस हो सकती है.

राजस्थान में लू का प्रकोप

पश्चिमी राजस्थान में कल लू अपने चरम पर होगी. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन वो गर्मी को रोकने में नाकाफी होगी. अधिकतक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कल तेज गरज-चमक, धूल भरी आंधी, और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान: 38-40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मध्य प्रदेश में भी बारिश का अनुमान

मध्य प्रदेश में मौसम खासा सक्रिय रहेगा. कई स्थानों पर तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है. कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट

गुजरात के दक्षिणी हिस्सों और सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलेंगी जो स्थानीय जीवन को प्रभावित कर सकती हैं. तेज हवाएं 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. अधिकतम तापमान: 34-36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

महाराष्ट्र में मुंबई से विदर्भ तक बारिश का जोर

कोंकण, गोवा और मुंबई में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. विदर्भ क्षेत्र में भी हल्की बारिश और तेज हवाएं परेशान कर सकती हैं. अधिकतम तापमान: 32-34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान: 25-27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पहाड़ों पर ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की आशंका

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश, तेज हवाएं, और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.