Kal Ka Mausam, 17 May 2025: यूपी, बिहार से राजस्थान तक भीषण गर्मी, पढ़ें कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम    
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 17 May 2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के रंग इन दिनों पूरी तरह बदले हुए हैं. कहीं धूल भरी आंधी और तेज़ हवाएं चल रही हैं तो कहीं तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है. उत्तर भारत भीषण गर्मी और लू से जूझ रहा है, वहीं पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और तेज हवाएं चिंता बढ़ा रही हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार की शाम कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इस बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिली. बात करें कल के मौसम यानी 17 मई के वेदर बुलेटिन की तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा अपडेट के अनुसार, 17 मई को देश के कई हिस्सों में मौसम की तीखी मार देखने को मिल सकती है.

दिल्ली एनसीआर में गर्मी से हल्की राहत

शुक्रवार शाम को अचानक दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और बारिश ने लोगों को चौंका दिया. हालांकि इससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन तेज हवाओं और धूल ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही बारिश की भी संभावना है.

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप

राजस्थान में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं. गंगानगर में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बीकानेर, जोधपुर जैसे इलाकों में 22 मई तक लू चलने के आसार हैं. 16 से 20 मई के बीच कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका असर गर्मी पर कम ही पड़ेगा.

यूपी बिहार में भी सता रही गर्मी

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में न केवल दिन में पसीना बहेगा, बल्कि रातें भी गर्म रहेंगी. 17 मई को यहां गर्म और आर्द्र मौसम के साथ-साथ गर्म रातों की चेतावनी जारी की गई है. इससे लोगों की नींद और आराम दोनों प्रभावित हो सकते हैं.

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में 17 से 21 मई के बीच गरज, बिजली और 30-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी में भी 17 और फिर 19 से 21 मई के बीच हल्की बारिश हो सकती है. 19 मई को हिमाचल में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.

पूर्वी भारत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. ओडिशा में 17 मई को हवाएं 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. बिहार में 17-18 मई को भारी बारिश और तेज हवाएं रहेंगी. सिक्किम और पश्चिम बंगाल में 17-20 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है.

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश

अरुणाचल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में 17 से 21 मई के बीच लगातार भारी बारिश की संभावना है. असम और मेघालय में 17-18 मई को बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है.

दक्षिण भारत में मानसूनी संकेत

केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय और आंतरिक इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. तेलंगाना और तटीय आंध्र में 17 मई को हवाएं 70 किमी/घंटे तक पहुंच सकती हैं. रायलसीमा में 19 और 20 मई को यही स्थिति देखने को मिल सकती है.