Kal Ka Mausam, 20 June 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र तक बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम
देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर तक इसकी पहुंच हो चुकी है. कई राज्यों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं कहीं-कहीं अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Kal Ka Mausam, 20 June 2025: देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर तक इसकी पहुंच हो चुकी है. कई राज्यों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं कहीं-कहीं अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बात करें कल के मौसम की तो 20 जून का मौसम मानसून की सक्रियता और तापमान के उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. जहां कई राज्यों में बारिश से गर्मी में राहत मिलेगी, वहीं कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान परेशानी का कारण बन सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर में के साथ-साथ उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
उत्तर भारत में जल्द दस्तक देगा मानसून; अगले 2-3 दिनों में होगी झमाझम बारिश, पढ़ें IMD का पूर्वानुमान.
कल का मौसम दिल्ली-एनसीआर
20 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने यूपी में दस्तक दे दी है. मानसून की दस्तक के साथ ही सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर आदि सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक अगले दो से तीन दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. 30 जून तक मानसून पूरे राज्य को कवर कर लेगा.
कल का मौसम राजस्थान
मानसून ने राजस्थान में एक हफ्ता पहले ही दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. 20 जून को उदयपुर और कोटा संभाग मेंभारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही जयपुर, अजमेर, भरतपुर में भी बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी.
कल का मौसम पंजाब
पंजाब में बीते दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. पारा गिरने से लोगों को गर्मी से राहत है. हालांकि उमस लोगों को बेहाल कर रही है. शुक्रवार को पंजाब के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. राजधानी चंडीगढ़ में 20 जून से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. शनिवार से राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश का अनुमान है. IMD के अनुसार पंजाब में 21 से 23 जून तक भारी बारिश की संभावना है.
कल का मौसम हरियाणा
हरियाणा में प्री मानसून की शुरुआत हो गई है. 20 जून को हरियाणा के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी.
कल का मौसम बिहार-झारखंड
बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी दी है. वहीं झारखंड के कई जिलों में भी मानसून सक्रिय है, जहां 20 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है.
कल का मौसम महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से मुंबई और आसपास के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन सकती है. समुद्र में तेज लहरों की संभावना है.