
Kal Ka Mausam, 9 April 2025: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गर्मी अपना कहर दिखा रही है. देश के कई हिस्सों में अप्रैल के महीने में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. दिन के साथ-साथ रात का पारा भी खूब चढ़ रहा है. राजस्थान के कुछ शहरों में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है.
देश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने हीटवेव काअलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुमान लगाया है कि देश के अधिकांश राज्यों में अप्रैल महीने झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू (Heatwave) का येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार और गुरुवार यानी 9 और 10 अप्रैल को राजधानी में हीटवेव का अलर्ट है. दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर ये है कि 11 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आसमान में बादल छा सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. पश्चिमी राजस्थान में बनने वाला चक्रवाती सिस्टम और इंडो-गंगेटिक प्लेन्स में ट्रफ के कारण गरज-चमक, धूल भरी आंधी और बारिश हो सकती है.
राजस्थान में पारा 45 डिग्री की पार
राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और कोटा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. कई जिलों में तापमान 44-46 डिग्री के बीच है. बुधवार को भी राज्य में हीटवेव झुलसाएगी. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि कुछ दिनों बाद हल्की बारिश और आंधी से राहत मिल सकती है.
हरियाणा में भी हीटवेव का कहर
हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में भी तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. प्रशासन ने लोगों को धूप से बचाव की सलाह दी है. 9 अप्रैल को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Heatwave Alert: दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम.
बिहार-झारखंड में मौसम ने ली करवट
जहां उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का आतंक है, वहीं बिहार और झारखंड में मौसम कुछ हद तक राहत दे रहा है. उत्तर बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. तेज हवाएं 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. झारखंड के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई है.
उत्तर प्रदेश में भी झुलसा रही हीटवेव
यूपी में इस समय दिन-रात दोनों समय चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतम तापमान कई जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 9 अप्रैल के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
मुंबई का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके उपनगरों सहित पांच जिलों के लिए बढ़ते तापमान का येलो अलर्ट जारी किया है. मुंबई और उसके उपनगरों की बात करें तो मुंबई और आसपास के तटीय जिलों के निवासियों को गर्म और आर्द्र परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा. कल मुंबई में मौसम कुछ गर्म और आर्द्र रहेगा. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
गुजरात में भीषण गर्मी का अलर्ट
राज्य में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी रहेगी. कच्छ में भीषण गर्मी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. भुज में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है. सौराष्ट्र और कच्छ में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया है. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बनासकांठा और साबरकांठा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अहमदाबाद में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. अहमदाबाद में तापमान 43 डिग्री के आसपास है.