
नई दिल्ली. भारत के तकरीबन 1500 तीर्थयात्री तिब्बत के पास नेपाल के पहाड़ी इलाके में खराब मौसम के कारण फंसे हुए हैं. सभी तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले थे. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि 525 तीर्थयात्री सिमिकोट, 550 हिलसा में और 500 तीर्थयात्री तिब्बत में फंसे हुए हैं. यात्रियों को भोजन और हेल्थ चेकअप की व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार 104 भारतीय श्रद्धालुओं को फिलहाल बचा लिया गया है.
वहीं मामले की नजाकत को देखते हुए नेपाल में भारतीय दूतावास ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में हॉटलाइन नंबर भी जारी किए हैं. बता दें कि मौसम में तीन जुलाई को थोड़ी बेहतर नजर आई लेकिन उड़ान भरने में अभी भी दिक्कतें आ रही हैं. बीमार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से मदद ली जा रही है.
Indian pilgrims stranded in Nepal - There are about 525 pilgrims stranded in Simikot, 550 in Hilsa and another 500 in Tibet side. /1 #IndiansStrandedInNepal
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 3, 2018
बता दें कि कर्नाटक के 290 तीर्थयात्री जो कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए थे वे भी भारी बारिश के बीच फंस गए हैं. सभी यात्री नेपाल के सिमीकोट मे�E0%A4%B6%E0%A4%A8+%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%9C', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">